Hello Friends,आप सभी का Skjunction Blog में स्वागत है। आज के इस लखे में Mota Hathi aur kutte ki majedar kahani हिंदी में आप के बीच शेयर कर रहे हैं। जो की या कहानी एक हाथी और कुत्ते की, गहरी दोस्ती को पैसो के चलते क्यों अलग कर देते है? जानते है इस कहानी के माध्यम से,

जो हम उम्मीद करते हैं, की ये कहानियां पूरा पढ़के आपको बहुत पसंद आएगा तो इस मोटा हाथी और कुत्ते की मजेदार कहानी को पुरे बिस्तार से जाने के लिए कहानी को अन्तः तक पढ़ना अबसायक है,क्यों की आधी ज्ञान से किसी का भला नहीं होता, तो चिलिये कहानी पढ़ते है।

Hmlog apni Kahaniya ke jariye kosis krenge ki aap ke audas Face par थोड़ा सा Smile ला सके sake

Mota Hathi aur kutte kee majedaar kahani

हाथी और कुत्ते की मजेदार कहानी in Hindi ( Mota Hathi aur kutte ki majedar kahani  )

एक समय की बात है किसी राज्य में एक ब्रम्हदत्त नाम का राजा राज्य करता था। उस राजा के महल में बहुत से हाथी थे किंतु राजा का सबसे प्रिय हाथी गणराज था। गणराज की सेवा के लिए एक अलग से महावत लगा हुआ था। जो हाथी का महावत उसका बहुत ध्यान रखता था।

महावत रोज सुबह हाथी को नहलाता, फिर उसे खाना खिलाता।गणराज बहुत ही शक्तिशाली और बुद्धिमान हाथी था। राजा जब भी लड़ाई के मैदान में जाता तो हमेशा गणराज पर ही सवार होकर जाता था और अपना हर युद्ध जीत कर आता था।

राजा ने गणराज के लिए एक अलग ही कक्ष बना रखा था जिसमें गणराज रहता और खाता पीता था। गणराज हाथी जहां रहता था.उसी के पास महावत का एक कुत्ते का बच्चा भी रहता था।जो वहां आ जाता।

और गणराज के खाने के बाद जो भी जूठन बचती उसे चुपके से कुत्ते का बच्चा खा लेता था । राजा का प्रिय हाथी होने के कारण गणराज को तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान दिए जाते थे।

गणराज शक्तिशाली होने के साथ ही बहुत ही दयालु प्रवृत्ति का हाथी था । उसने देखा कि कुत्ते का बच्चा उसकी जूठन खाकर अपना पेट भरता है तो उसने कुत्ते के बच्चे के पास जाकर कहा- ” तुम मेरे खाने के बाद जो बचता है उसे क्यूँ खाते हो ? तुम आज से मेरे संथ ही खाना खाया करो गे। “

Mota Hathi aur kutte ki kahani में आगे क्या हुआ | बच्चों के लिए कहानी

कुत्ते का बच्चा ने कुछ देर सोचा फीर बोला- ” आप राजा के प्रिय हाथी हो मै आपके सांथ खाना कैसे खा सकता हूँ |”

कुत्ते के बच्चे की बातें सुनकर गणराज हाथी बोला- ” एक काम करो तुम मेरे मित्र बन जाओ फिर तो हम दोनों सांथ में बैठ कर खाना खा सकते हैं |”क्यों की हाथी अकेला बोर होता था उसने कुत्ते के बच्चे के सांथ दोस्ती कर ली और देखते ही देखते हाथी और कुत्ते में इतनी गहरी दोस्ती हो गई की।

हाथी कुत्ते का इंतजार करता। अगर कुत्ता नहीं आता तो हाथी भी खाना नहीं खाता। कुत्ता भी हाथी के साथ खूब खेलता। और दोनों सांथ में खाना खाते। धीरे-धीरे कुत्ते का बच्चा बड़ा होने लगा और अच्छा भोजन खाने के कारण काफी हष्ट पुष्ट हो गया।

Mota Hathi aur kutte kee majedaar kahani

एक बार महावत को पैसों कि जरूरत पड़ी। और उसी दिन एक व्यापारी उस रास्ते से गुजर रहा था । व्यापारी की नजर उस कुत्ते पर पड़ी और उसने सोचा की इतना हष्ट पुष्ट कुत्ता मेरे घर की रखवाली के लिए अच्छा रहेगा। व्यापारी ने महावत के पास जाकर बोला की, मुझे यहा कुत्ते को बेच दो,

लकिन महावत ने बचने से इंकार कर दिया, परन्तु व्यापारी ने महावत को कुछ जादा रुपए का लालच दिया । तो उस ने जादा पैसों के लालच में अपने कुत्ते को बेच दिया,

क्युकी महावत को पैसों कि सख्त जरुरत थी। फिर व्यापारी कुत्ते को अपने साथ ले गया।

ये कहानी पढ़ी आपने:- चतुर हिरण और शेर

मोटा हाथी और कुत्ते की मजेदार कहानी को आगे पढ़िए | Hindi कहानी

कुत्ते का दिल टूट गया पर बेचारा करता भी क्या? चुपचाप अपने नए घर चला गया। उधर कुत्ता भी हाथी से बिछड़ कर बहुत दुखी था । कुत्ते के जाने से गणराज हाथी भी उदास रहने लगा और और उसने खाना पीना छोड़ दिया। इसे हाथी धीरे-धीरे कमजोर होने लगा। हाथी के खाना ना खाने का समाचार राजा तक जा पहुंचा।

तो राजा तरुंत अपने मंत्री के साथ आकर, हाथी की ऐसी हालत देखी तो वह बहुत चिंतित हुआ और उसने महावत से गणराज हाथी के कमजोर होने का कारण पूछा। महावत को को भी समझ में नहीं आ रहा था कि हाथी को क्या हो रहा है।

फिर राजा ने मंत्री को हाथी की जांच करने का आदेश दिया, तो मंत्री ने जांच किया, परन्तु हाथी शारीरिक रूप से तो बीमार नहीं था। मंत्री ने सोचा अवश्य ही उसके मन में कोई चिंता होगी।

फिर राजा ने मंत्री को राजवैध को बुलाने का आदेश दिया, और राजवैध से पूछा- ” मेरे इस प्रिय हाथी को क्या हुआ यह दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा है । राजवैध ने हाथी का परिक्षण किया और रजा को जवाब दिया- ” महाराज ! हाथी किस के वियोग से दुखी है इसी कारण इसने खाना पीना छोड़ दिया है और कमजोर होने लगा है |”

राजा ने मंत्री को बोला आस पास के सभी लोगों, से बातचीत कर पता करो की, हाथी किस के वियोग में खाना नहीं खा रहा है । फिर मंत्री ने लोगों से पता किया कि, कुत्ते से बिछड़ने के दुख में हाथी उदास है। जब से कुत्ता गया है, तभी से उसने खाना पीना छोड़ दिया है। मंत्री ने यह सूचना राजा तक पहुंचाई।

मोटा हाथी और कुत्ते की मजेदार | हिन्दी कहानी अभी जारी है

राजा ने तुरंत ढोल बजाकर ऐलान करवाया कि जिसके पास भी महावत का कुत्ता हो वह तुरंत उसे छोड़ दे। जिस आदमी ने कुत्ते को खरीदा था उसने भी यह एलान सुना। और वह घबरा गया,और कुत्ते को कही छुपा दिया। कुछ देर बाद कुत्ता नहीं पहुंचाया गया तो,

राजा ने अपने सैनिकों को आज्ञा दी कि किसी भी तरह उस कुत्ते का पता लगाकर उसे वापस लाया जाए। सैनिकों ने कुत्ते का पता लगाकर व्यापारी सहित कुत्ते को राजा के सामने पेश किया।व्यापारी ने रजा को पूरी बात बतलाई | राजा बहुत दयालु प्रवृत्ति का था उसने महावत और व्यापारी को छमा कर दिया। और कुत्ते को छोड़ दिया।

फिर कुत्ता उसी समाय छलांग मारता, कूदता-फांदता हाथी के पास जा पहुंचा। कुत्ते को देखते ही हाथी अत्यंत प्रसन्न हुआ और कुत्ते को अपनी सूंढ़ में लपेट कर अपनी पीठ पर बैठा लिया।उसकी आंखों से खुशी के आंसू छलकने लगे। महावत भागा-भागा हाथी के लिए बहुत सरे खाना लाया। हाथी ने पहले कुत्ते को खिलाया, उसके बाद खुद खाया।

और फिर कुछ दिन बाद दोनों पहले की तरह हष्ट-पुष्ट और स्वस्थ हो गया।

मजेदार कहानी से सीख:-

हाथी और कुत्ते से हमें शिक्षा मिलती है कि दोस्ती में कोई बड़ा छोटा या अमीर गरीब नहीं होता। और उसे कोई अलग भी नहीं कर सकता।

निष्कर्ष-

(Conclusion):- तो प्यारो दोस्तों आशा करता हूं आज की हमरी या Mota Hathi aur kutte ki majedar kahani की पोस्ट हिंदी में पूरा पढ़ के आपको पसंद आया हो तो, आप अपने बच्चो को ये.मोटा हाथी और कुत्ते की मजेदार कहानी जरूर सुनाए ताकि उनके audas Face par थोड़ा सा Smile लाके, आप अपने बच्चो के best बन सकते हो

अगर आप को या आर्टिकिल पसंद आई होगी। तो नीचे COMMENT करके हमे अवश्य बतायें, ताकि इसी तहरा की कहानी आप के साथ शेयर कार सकू और साथ ही इस Mota Hathi aur kutte kee majedaar kahani Post को आपने दोस्त और रिस्तेदारो के साथ इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अवश्य शेयर कीजिएगा ताकी अनको भी कुछ Help हो,तो हम जल्द ही मिलते है इसी तरहा के बेस्ट story के साथ तब तक के लिए,। धन्यवाद,,आपका दिन शुभ हो।

आपका इस 🌐-Blog पर समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद्।

Always Be Happy😊& Save Life❤‍🩹

कृपया अपने दोस्तों में अपनी जानकारी जरूर share किया करें